
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर,27 मार्च 2025:
मिर्जापुर में पुलिस ने एक ऐसी बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लालगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो स्कूटी को रोका, लेकिन जैसे ही डिग्गी खोली गई, वहां जो सामने आया, उसने सबको चौंका दिया।
दरअसल, दोनों स्कूटी की डिग्गी में कुछ ऐसा छुपा था, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस को वहां से 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ी, वैसे-वैसे इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने लगे।
पकड़े गए दो तस्कर, जो स्कूटी पर सवार थे, अंतर्राज्यीय नेटवर्क का हिस्सा निकले। ये दोनों उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज की ओर जा रहे थे। खास बात यह है कि 5 दिन पहले ही इन तस्करों ने नई स्कूटी खरीदी थी, ताकि शक की कोई गुंजाइश न रहे। लेकिन उनकी ये चालाकी भी पुलिस की मुस्तैदी के आगे नाकाम रही।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिंद और उमेश कुमार बिंद के रूप में हुई है। एक आरोपी मिर्जापुर का निवासी है, जबकि दूसरा प्रयागराज जिले का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में ये गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
अब देखना यह होगा कि इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को और किन-किन कड़ियों का पता चलता है। क्या इस गिरोह के पीछे कोई और बड़ा मास्टरमाइंड छुपा है? पुलिस की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।