Uttar Pradesh

“1976 में इमाम को जिंदा जलाया! सपा MLA इकबाल महमूद का CM योगी पर हमला”

संभल,16 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन इस मुद्दे पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नईम, बिलाल अंसारी, अयान, और मोहम्मद कैफ शामिल हैं। एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम किए बिना जबरदस्ती दफनाया गया। विधायक ने कहा कि कुल 2700 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, जिसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके बेटे को भी नामजद किया गया, जबकि वे उस वक्त संभल में मौजूद नहीं थे। उन्होंने पुलिस पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को पीटने और बाद में उन्हें नामजद करने का आरोप लगाया।

सपा विधायक ने सीएम योगी से 10 सदस्यीय विधानसभा कमेटी बनाने की मांग की, जिसमें 7 सदस्य बीजेपी और 3 सपा के हों। उन्होंने कहा कि 1976 में इसी जामा मस्जिद के इमाम को जिंदा जलाने की घटना हुई थी, और अब फिर से सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हो रही है। महमूद ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर सर्वे 24 नवंबर को जल्दी कराया और बाद में भीड़ के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद फायरिंग की। उन्होंने इसे हिंदू-मुस्लिम झगड़ा न बताते हुए प्रशासन की चूक और राजनीतिक साजिश करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button