CrimeUttar Pradesh

पुलिस ने मुठभेड़ में सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने वाले बदमाश को दबोचा…पैर में लगी गोली

अमित मिश्र

प्रयागराज, 27 अगस्त 2025 :

यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह 4 बजे मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। बदमाश के पास से लगभग एक किलो चांदी व बाइक भी बरामद हुई है।

बता दें कि गत 24 अगस्त को फूलपुर के सर्राफा कारोबारी शिव शंकर सोनी के साथ लूट की घटना हुई थी। तीन बदमाश कारोबारी से चांदी लूट ले गए थे। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। बीती रात इनपुट मिलने पर फूलपुर थाने की पुलिस और एसओजी टीम लिलहट नहर के पास गश्त पर थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगे इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया।

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश रमेश सरोज के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने घायल रमेश सरोज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। रमेश सरोज प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के सराय नहर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक किलो चांदी से भरा बैग असलहा व बाइक भी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button