
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 17 फरवरी 2025:
वाराणसी में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। फोरलेन, रिंग रोड से लेकर शहर की संकरी गलियां तक ठसाठस भरी हुई हैं। चौराहे और तिराहे पर एक मिनट में ही वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि एंबुलेंस भी जाम में फंस रही हैं, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हो रही है। पुलिस लगातार सायरन बजाकर यातायात को नियंत्रित करने में जुटी है, लेकिन जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है।
श्रद्धालुओं और बाहरी वाहनों से बिगड़ रही स्थिति
शहर में देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, मैदागिन और गोदौलिया जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पैर रखने की भी जगह नहीं बची है। दर्शन-पूजन के लिए आए लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था और बिगड़ जाती है। गैर राज्यों से आने वाले हजारों वाहनों के शहर में प्रवेश करने से जाम की समस्या और गंभीर हो गई है।
कॉलेजों के ग्राउंड को बनाया गया पार्किंग स्टैंड
जाम की समस्या से निपटने के लिए वाराणसी पुलिस ने बाहरी वाहनों के लिए नए पार्किंग स्टैंड बनाए हैं। यूपी कॉलेज, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के कैंपस को पार्किंग स्टैंड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सुबह से शाम तक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी बाहरी गाड़ियों को इन पार्किंग स्थलों की ओर भेज रहे हैं, जिससे शहर के अंदर जाम को कम किया जा सके। हालांकि, देर रात से सुबह 8 बजे तक पुलिस की गैरमौजूदगी के कारण बाहरी वाहन शहर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे सुबह के समय जाम की स्थिति फिर से गंभीर हो जाती है।
तीर्थ त्रिकोण यात्रा से वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़
काशी, प्रयागराज और अयोध्या के तीर्थ त्रिकोण की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा वाराणसी में देखने को मिल रहा है। शहर के प्रमुख घाटों, मंदिरों और गलियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यात्री पैदल घूमने को मजबूर हैं, क्योंकि सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
