
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2025 :
दीपावली की रौनक के बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के रंग बिखेरने को तैयार है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और सभी की निगाहें इस सीरीज पर टिकी हैं। वजह भी खास है विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे अंतराल के बाद फिर से मैदान पर उतरने वाले हैं।
यह सीरीज दोनों सीनियर खिलाड़ियों के करियर के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दोनों दिग्गजों की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हैं। वहीं, टीम मैनेजमेंट ने नए दौर की शुरुआत करते हुए शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी और श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी है।
– IND vs AUS 1st ODI: कब, कहां और कैसे देखें लाइव
– मैच की तारीख
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा।
– मैच का समय
मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 8:30 बजे होगा।
– स्थान
पहला वनडे मैच पर्थ स्टेडियम (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा।
– टीवी पर प्रसारण
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
– मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।