लखनऊ, 17 दिसंबर 2025 :
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही टीम इंडिया की बस इकाना स्टेडियम पहुंची, बाहर मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। तिरंगा लहराया गया, जोरदार सीटियां बजीं और पूरे माहौल में देशभक्ति व क्रिकेट का जोश साफ नजर आया। इकाना के बाहर जीत का शंखनाद भी किया गया, वहीं संत और महंत भी टीम इंडिया का समर्थन करते हुए मैच देखने पहुंचे।
तिरंगे के साथ पैदल मार्च, खिलाड़ियों के नाम शरीर पर
क्रिकेट का खुमार सडकों पर साफ दिखा। कई फैंस ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम शरीर पर लिखवा रखे थे, तो कुछ लोग तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते नजर आए। केवल मौजूदा खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि धोनी और तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के दीवाने भी बड़ी संख्या में पहुंचे। हर कोई अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने को बेताब दिखा।

मैच से पहले ही हाउसफुल हुआ इकाना
मैच शुरू होने से कई घंटे पहले ही इकाना स्टेडियम के अंदर और बाहर का नजारा देखने लायक था। दर्शकों ने स्टेडियम को पहले ही हाउसफुल कर दिया। सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों से क्रिकेट प्रेमी यहां पहुंचे। बाहर जर्सी खरीदने की होड, अंदर टीम की एंट्री देखने का जुनून और शानदार प्रदर्शन के लिए दुआओं का माहौल बना रहा।
कोहरा बन सकता है मैच में बाधा
इस रोमांचक मुकाबले पर मौसम का साया भी मंडरा रहा है। लखनऊ इन दिनों शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। मंगलवार रात और बुधवार सुबह विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई थी। मौसम विभाग ने शाम सात बजे के बाद फिर से कोहरा छाने की आशंका जताई है, जिससे स्टेडियम में दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
टॉस और ओस निभाएंगे अहम भूमिका
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि कोहरे के कारण मैच में हल्का व्यवधान आ सकता है। हालांकि जरूरत पड़ने पर फ्लड लाइट्स जलाई जाएंगी और ओस कम करने के लिए केमिकल का छिडकाव किया जा सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की संभावना है, क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है। इसके बावजूद दर्शकों के जोश में कोई कमी नहीं दिखी और फैंस पूरे उत्साह के साथ स्टेडियम पहुंचते रहे।






