Sports

IND vs SA: पहले टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल… BCCI ने दी हेल्थ अपडेट

भारतीय कप्तान की गर्दन में चोट, फिजियो की मदद मिलने के बावजूद स्टेडियम छोड़ना पड़ा, अस्पताल में चल रही निगरानी

कोलकाता, 16 नवंबर 2025:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल अब इस टेस्ट के आगे के खेल में हिस्सा नहीं लेंगे। दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान उन्हें गर्दन में गंभीर मोच आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था। शनिवार देर रात गिल को एहतियातन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

WhatsApp Image 2025-11-16 at 10.54.37 AM
Shubman Gill Ruled Out of 1st Test

भारत की पहली पारी के दौरान गिल केवल 3 गेंद खेल पाए और गर्दन में तेज दर्द महसूस होने पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। यह घटना 35वें ओवर की शुरुआत में हुई, जब गिल ने साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाते हुए बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चौका मारा। इसी शॉट के दौरान उनकी गर्दन में झटका लग गया और जकड़न बढ़ती चली गई। फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे, लेकिन गिल के लिए खेलना संभव नहीं हो सका।

बीसीसीआई ने तीसरे दिन के खेल से पहले बयान जारी कर बताया कि शुभमन गिल को गर्दन पर चोट लगी है। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वह अब भी वहीं निगरानी में हैं। गिल पहले टेस्ट मैच में आगे नहीं खेलेंगे। मेडिकल टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button