Sports

T20 चौथा मैच : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए और सुंदर ने 3 विकेट लिए

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 48 रन से मात दी।

खेल डेस्क, 6 नवंबर 2025:

 

06 November 2025, 5:18PM Cricket Update

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 48 रन से मात दी। टीम इंडिया की जीत में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाकर अहम योगदान दिया, जबकि रवींद्र सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

 

06 November 2025, 5:00PM Cricket Update

  • ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका वरुण चक्रवर्ती ने दिया। उन्होंने स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। मैक्सवेल ने केवल चार गेंदों में दो रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर स्टोइनिस के साथ बेन ड्वार्शिस बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम का स्कोर 100 के पार है।

 

06 November 2025, 4:02PM Cricket Update

  • ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शॉर्ट ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। इस वक्त क्रीज पर मिचेल मार्श के साथ जोश इंग्लिस मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/1 है। अब तक 9 ओवर खेले जा चुके हैं।

 

क्वींसलैंड के कैरारा स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

भारत की ओर से शुभमन गिल सबसे ज्यादा 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 56 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन और शिवम दुबे ने 22 रन का योगदान दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस और एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके, जबकि जैवियर बार्टनेट और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय टीम ने अब तक गेंदबाजी और फील्डिंग में लगातार सुधार दिखाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ताकत ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडरों पर टिकी है। आज का मुकाबला तय करेगा कि सीरीज की ट्रॉफी किस दिशा में झुकेगी।

भारतीय टीम के खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी

 मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश फिलिप, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एडम जैम्पा, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, बेन ड्वारशुइस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button