Sports

मलयेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का जलवा, सिंधू और सात्विक-चिराग ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

पीवी सिंधू और पुरुष युगल जोड़ी सात्विक-चिराग ने मलयेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि पुरुष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा

खेल डेस्क, 8 जनवरी 2026

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने ‘मलयेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में महिला एकल वर्ग में शानदार वापसी की है। लंबे समय तक चोट के कारण खेल से दूर रहने के बाद सिंधू ने अपने से रैंकिंग में आगे जापानी खिलाड़ी तोमोका मियाजाकी को महज 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त जापानी स्टार अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने अपने मैच में चीन की गाओ फांग जी को हराया। thehohalla news 

वहीं पुरुष युगल में भारतीय स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रेंड्डी और चिराग शेट्टी ने भी शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने मलयेशियाई जोड़ी जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को मात्र 39 मिनट में 21-18, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ सात्विक-चिराग का मलयेशियाई जोड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 4-0 हो गया। उनका अगला मुकाबला चीनी ताइपे या इंडोनेशियाई जोड़ी के विजेता के साथ होगा।

WhatsApp Image 2026-01-08 at 6.03.37 PM

पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग-चीन के ली चेउक यिउ से 53 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 15-21 से हार गए। वहीं आयुष शेट्टी को चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शी यू क्यूई के खिलाफ 70 मिनट तक चले कठिन मुकाबले में 18-21, 21-18, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू और सात्विक-चिराग की जीत के बाद भारत की उम्मीदें अब क्वार्टर फाइनल में टिकी हैं। सिंधू को अकाने यामागुची जैसी मजबूत जापानी खिलाड़ी का सामना करना है, जबकि सात्विक-चिराग का मुकाबला चीनी ताइपे या इंडोनेशियाई जोड़ी से होगा। इन मुकाबलों में जीत के बाद ही सेमीफाइनल का रास्ता खुल सकेगा। पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग ने आज साबित किया कि भारत की बैडमिंटन टीम में जबरदस्त क्षमता है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले अनुभव और टैलेंट के दम पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं और भारतीय फैंस उनकी जीत की उम्मीद में रोमांचित हैं। https://thehohalla.com/drama-erupts-at-the-blitz-championship-with-carlsens-meltdown/

WhatsApp Image 2026-01-08 at 6.03.37 PM (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button