
लंदन, 17 जून 2025
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। पनेसर का मानना है कि यह टेस्ट सीरीज भारत 2-0 से अपने नाम करेगा। उनके मुताबिक, अगर पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही तो इंग्लैंड की टीम को भारत रोक नहीं पाएगी।
सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में हो रही है। पनेसर ने कहा कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है, जिससे उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों की बेहतर समझ है। ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “भारतीय टीम के पास अनुभव है, और अगर पिच सपाट रही तो इंग्लैंड के लिए यह सीरीज जीतना मुश्किल होगा। हरी पिचों पर इंग्लैंड को फायदा मिलेगा, लेकिन फ्लैट पिचों पर भारत सीरीज में हावी रहेगा।”
इस बार भारत की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। यह पहला मौका होगा जब गिल विदेशी सरजमीं पर टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली टेस्ट सीरीज भारत में हुई थी, जिसे भारत ने 4-1 से अपने नाम किया था।
भारत ने आखिरी बार 2021-22 में इंग्लैंड दौरा किया था, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। उस सीरीज में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक विकेट चटकाए थे। इस बार इंग्लैंड में भारत की चुनौतियां ज़्यादा होंगी, लेकिन पनेसर का मानना है कि यह टीम हालात से सामंजस्य बैठाकर जीत दर्ज कर सकती है।
अब सबकी निगाहें 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं, जो दोनों टीमों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी।