National

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय का पाकिस्तान दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन

न्यूयॉर्क, 28 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय ने पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च भी निकाला।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय और अन्य समुदायों के लोग एकत्र हुए। हाथों में भारतीय तिरंगा और विभिन्न बैनर लिए लोगों ने “पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करो” जैसी मांगें उठाईं। एक लंबे बैनर पर हमले में मारे गए 26 पीड़ितों की तस्वीरें लगाई गई थीं, जिस पर लिखा था कि “सीएनएन, एनबीसी, एनवाईटी, डब्ल्यूएपीओ, यूएन – कृपया इनके नाम और चेहरे साझा करें।” साथ ही “हिंदू जीवन मायने रखता है”, “आतंकवाद समाप्त करो”, “अब बहुत हो गया” जैसे संदेश भी देखे गए।

27 अप्रैल को हुए इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर जुलूस भी निकाला गया, जिसमें हिंदू, सिख, ईसाई और यहूदी समुदायों के लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय और इजरायली झंडे लहराकर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की अपील की।

एक हिन्दू पुजारी ने हमले में मारे गए लोगों के लिए शांति प्रार्थना का आयोजन किया, जिसमें सभी प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया और एक मिनट का मौन रखा। इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें भारतीय दूतावास ने भी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में संवेदना और विरोध।”

पहलगाम हमले के बाद भारत और दुनिया भर में पाकिस्तान के खिलाफ रोष साफ दिखाई दे रहा है। भारतीय समुदाय की यह एकजुटता आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक दबाव बनाने का एक बड़ा प्रयास मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button