दुबई, 31 मई 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच दुबई से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय केरल समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह वही अफरीदी हैं, जिन्होंने हाल ही में भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ तीखे बयान दिए थे।
यह आयोजन पाकिस्तान एसोसिएशन दुबई (PAD) द्वारा आयोजित किया गया था, जहां भारतीय केरल समुदाय के लोगों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोकते हुए अफरीदी का “बूम बूम” के नारों के साथ स्वागत किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग अफरीदी के नाम की जय-जयकार करते दिखे। अफरीदी ने मंच से कहा, “मुझे केरल के लोग बहुत पसंद हैं। मैदान में हम प्रतिद्वंदी होते हैं, लेकिन मैदान के बाहर हम एक जैसे इंसान हैं।”
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में केरल के एड़ापल्ली निवासी एन. रामचंद्रन की भी जान गई थी। इस संदर्भ में भारतीय समुदाय द्वारा अफरीदी का इस प्रकार स्वागत किए जाने पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
पत्रकार आदित्य राज कौल ने एक पोस्ट में पूछा, “पहलगाम आतंकी हमले से भी इनकी अंतरात्मा नहीं जागी? जिन अफरीदी ने भारतीय सेना को ‘नालायक’ कहा, क्या उनका सम्मान करना उचित है?”
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अफरीदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना का मुकाबला नहीं कर सकती। इसके बाद भारत सरकार ने अफरीदी के यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया था, साथ ही शोएब अख्तर और बासित अली के चैनल भी भारत में बैन कर दिए गए हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने भारत में लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि देश के खिलाफ बोलने वालों का विदेश में इतना सम्मान क्यों किया जा रहा है।