National

बर्ड हिट के बाद पटना में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 175 यात्री सुरक्षित

पटना, 9 जुलाई 2025

दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को उस समय पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जब उड़ान के तुरंत बाद एक पक्षी विमान से टकरा गया। बर्ड हिट की वजह से फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रूप से वापस पटना एयरपोर्ट पर उतार दिया। विमान में सवार सभी 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

पटना एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या IGO5009 ने सुबह 8:42 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद बर्ड हिट की जानकारी मिली और रनवे पर मृत पक्षी के टुकड़े भी पाए गए। इसके बाद फ्लाइट कंट्रोल यूनिट ने पायलट को जानकारी दी और पायलट ने इंजन में कंपन की सूचना देते हुए पटना लौटने का निर्णय लिया।

सुबह 9:03 बजे फ्लाइट रनवे 7 पर सुरक्षित रूप से लैंड कर गई। घटना के बाद विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है और फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में इंडिगो की यह पहली घटना नहीं है। मंगलवार को भी इंदौर-रायपुर रूट पर उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था, जिसमें 51 यात्री सवार थे।

इसी तरह, सूरत-जयपुर फ्लाइट में टेकऑफ से पहले मधुमक्खियों का झुंड लगेज डिब्बे के पास जमा हो गया था, जिससे उड़ान में 45 मिनट की देरी हुई थी।

इन लगातार हो रही घटनाओं ने उड़ान सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है और विमानन कंपनियों के लिए सतर्कता बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित किया है। फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को सुरक्षित रखा गया है और वैकल्पिक यात्रा प्रबंध किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button