आदित्य मिश्र
अमेठी, 2 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी के संग्रामपुर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। स्थानीय निवासियों ने सरकारी, अर्धसरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग उठाई है। हर वर्ष प्रशासनिक पहल पर प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाए जाते थे, लेकिन इस बार कोई व्यवस्था न होने से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।
उमापुर के बृजेश मिश्रा ने बताया कि हर साल उपजिलाधिकारी के आदेश पर ब्लॉक मुख्यालय, थाना भवन, अस्पताल और कालिकन धाम परिसर में अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार प्रशासन की उदासीनता से स्थिति खराब है।
नेवादा कनू के बृजेन्द्र सिंह ने प्रशासन से जल्द अलाव की व्यवस्था की अपील की, जबकि भवानीपुर के उमेश सिंह ने इसे ठंड से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय बताया। क्षेत्रवासियों ने शासन से प्राथमिकता के आधार पर ठंड से राहत दिलाने की गुहार लगाई है।