मेरठ, 9 मार्च 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कई घण्टे जनपद मेरठ में रहे। उन्होंने मेजर ध्यानचंद खेल विवि के निर्माण का जायजा लिया। युवा उद्यमी अभियान के तहत 1261 युवाओं को 48 करोड़ के ब्याज रहित लोन की चेक प्रदान की। इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर अफसरों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि मेरठ के लिए जो खाका तैयार हो रहा है उससे मेरठ एक हाईटेक सिटी के रूप में उभरकर सामने आएगी।
सीएम ने यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी का जायजा लिया
सीएम ने सबसे पहले रविवार की सुबह सरधना क्षेत्र के सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को देखा। मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसियों को विश्वविद्यालय के सचिवालय सहित विभिन्न भवनों का निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां विभिन्न खेलों के साथ तीरंदाजी, निशानेबाजी व घुड़सवारी को भी शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार करने को कहा। इसके बाद वो चौधरी चरण सिंह विवि के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
सरकार साथ हो तो युवा हर चुनौती से लड़ने में सक्षम
सीएम युवा उद्यमी अभियान में मेरठ व सहारनपुर मंडल के 1261 युवाओं को 48 करोड़ का ऋण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा युवा यूपी के विकास में योगदान देकर पीएम के मेक इन इंडिया के अभियान को आगे बढ़ाएगा। ये उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के प्रयास में एक महत्वपूर्ण संबल होगा। युवा के लिए चुनौती चुनौती नहीं होती अगर सरकार उसके साथ खड़ी हो तो वो हर चुनौती का सामना करते हुए अपना मार्ग प्रशस्त कर सकता है। यूपी के युवाओं ने इसे कर दिखाया है।

दो कुंभ नगरों को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेस वे
गंगा एक्सप्रेस वे दो कुंभ नगरों को जोड़ने जा रहा है। इस बार महाकुंभ में आपको अन्य मार्गो से जाना पड़ा होगा लेकिन अगले कुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा। आप सात से आठ घण्टे में प्रयागराज पहुंच जाएंगे मतलब सुबह निकले और डुबकी लगाकर शाम को घर वापस आ गए। हरिद्वार जाना हो तो गंगा एक्सप्रेस वे हरिद्वार तक जाएगा। यानी गंगा एक्सप्रेस वे दो कुंभ नगरों को आपस मे जोड़ेगा।
पश्चिमी यूपी को आगे बढ़ाएगा मेरठ
उन्होंने कहा कि मेरठ सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के प्रस्ताव ले लिए गए हैं। मेरठ महत्वपूर्ण महानगरों में शामिल है। दिल्ली से मेरठ के बीच पहली रैपिड रेल शुरू हो चुकी है। प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी यहां खुलने जा रही है। ये यूनिवर्सिटी पश्चिमी यूपी को आगे बढाने में अहम भूमिका निभाएगी। प्रस्तावों पर अफसरों से कहा गया है कि वो इसे शासन को भेजें ताकि धन का आवंटन कर कार्य शुरू कराए जा सकें। मेरठ को हम हाईटेक सिटी बनाएंगे।