प्रयागराज,28 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने दोनों नेताओं को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। अमित शाह ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा से मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और उनके समय के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा, योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। रामनाथ कोविंद ने इस पर सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस बीच, योगी सरकार के मंत्री अन्य राज्यों में जाकर रोडशो और निमंत्रण पत्र के जरिए महाकुंभ में भागीदारी के लिए जनता और गणमान्य लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।