
लखनऊ,25 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश कैडर की 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह का इस्तीफा राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है। अलंकृता ने वर्ष 2021 में बिना आधिकारिक अनुमति के लंदन यात्रा की थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। पुलिस सेवा नियमावली के अनुसार, किसी भी अधिकारी को विदेश यात्रा के लिए सरकार से अनुमति लेनी होती है, लेकिन उन्होंने न तो अवकाश लिया और न ही अनुमति प्राप्त की। निलंबन के दौरान ही उन्होंने सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे अब कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद स्वीकृति दी गई है। उनके पति आईएएस अधिकारी विद्याभूषण भी पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं।
अलंकृता सिंह वर्ष 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में डेप्युटी डायरेक्टर के रूप में तैनात थीं और अप्रैल 2021 में वापस उत्तर प्रदेश कैडर में लौटी थीं। प्रदेश लौटने के बाद उन्होंने डेढ़ माह की छुट्टी ली थी और फिर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर नियुक्त की गईं। आईपीएस बनने के उनके संघर्ष की कहानी काफी चर्चित रही थी, लेकिन हाल ही में वे अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही के कारण चर्चा में आईं।






