
कानपुर,20 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में काबिल अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। बुधवार को कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसमें 2021 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) नियुक्त किया गया।
आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा इससे पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस उपायुक्त (ACP) के पद पर तैनात थीं। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े मामलों को सुलझाया और महिला अपराधों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाए। इसी के चलते उन्हें अब और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तराखंड की रहने वाली अंजलि विश्वकर्मा का जन्म 11 जनवरी 1993 को हुआ था। पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहीं अंजलि ने 12वीं में उत्तराखंड टॉप किया था और फिर आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने छह देशों में काम किया और एक ऑयल कंपनी में 4 लाख रुपये महीने के पैकेज पर कार्यरत थीं।
विदेश में अच्छी नौकरी के बावजूद, अंजलि ने न्यूजीलैंड में रहते हुए आईपीएस बनने का फैसला किया। पहले प्रयास में असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 2020 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर 2021 बैच की आईपीएस बनीं। उनकी गिनती यूपी पुलिस की सबसे तेजतर्रार महिला अधिकारियों में होती है।