Uncategorized

ईरान ने फिर बरसाया इजरायल पर कहर, यरुशलम, तेल अवीव पर दागी मिसाइलें, अमेरिका में हाई अलर्ट..

नई दिल्ली, 22 जून 2025

ईरान-इजराइल के बीच जारी तनाव और संघर्ष अब अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचते जा रहा है। बीते दिन आमेरिका व्दारा किए गए ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के बाद ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर हमला कर दिया है। खबर है कि ईरान ने इजरायल के यरुशलम, तेल अवीव और दूसरे बड़े इलाकों पर मिसाइल हमले किए गए हैं। वहीं इन हमलों का जवाब देते हुए इजराइली सुरक्षा बलों ने आसमान में दो ईरानी ड्रोन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। ​​

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युध्द और हमलों की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए अमेरिका में भी अलर्ट जारी हो गया है। पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खास तौर पर धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों और न्यूयॉर्क शहर में ईरानी दूतावास के आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए पहले से ही पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है। बता दे कि बीते शनिवार अमेरिका ने इससे पहले ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

इन हमलों पर ईरान के और अधिक आक्रामक जवाब की संभावना के मद्देनजर पूरे अमेरिका में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने वाशिंगटन समेत कई महत्वपूर्ण शहरों में उच्चतम स्तर की निगरानी स्थापित की है। नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूजा स्थलों, दूतावासों और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button