
लखनऊ, 18 जून 2025:
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध की स्थिति ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है। खासकर उन देशों में जहां से लोग धार्मिक स्थलों की यात्रा पर गए हुए हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर ईरान और इराक में फंसे भारतीय शिया जायरीनों की सुरक्षित वापसी की मांग की है।
मौलाना यासूब अब्बास ने पत्र में लिखा कि ईरान और इराक में शिया समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थल स्थित हैं, जहां हर साल भारत से बड़ी संख्या में लोग जियारत के लिए जाते हैं। मौजूदा युद्ध की स्थिति के चलते इन जायरीनों को भारी कठिनाइयों और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि भारत सरकार अपने कूटनीतिक प्रभाव और संसाधनों का उपयोग कर इन फंसे हुए जायरीनों की शीघ्र और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे। मौलाना ने यह विश्वास भी जताया कि भारत सरकार इस मानवीय संकट में तुरंत हस्तक्षेप करेगी और शिया समुदाय इस प्रयास के लिए सदा आभारी रहेगा।






