
मयंक चावला
आगरा, 24 जून 2025:
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध के चलते हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं। बीती रात ईरान द्वारा अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल दागे जाने के बाद कतर एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिससे दोहा होते हुए जाने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो गईं। इसका सीधा असर भारत लौटने वाले यात्रियों पर भी पड़ा है।
प्रसिद्ध कवि गोपालदास नीरज के पुत्र शशांक नीरज अपने बच्चों संग छुट्टियां मनाने जॉर्जिया गए थे, लेकिन अब जॉर्जिया एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि उनका वेकेशन अब नरक बन गया है। 21 जून को उनकी फ्लाइट रद्द हो गई और एयरलाइंस ने रिफंड देने से भी इनकार कर दिया।
23 जून को जब वह इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुए, तो उड़ान से ठीक पहले उन्हें और 40 अन्य भारतीय यात्रियों को उतार दिया गया। वजह—कतर एयरस्पेस बंद है। शशांक ने बताया कि कई भारतीय परिवार वहां फंसे हुए हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही।






