
लंदन, 15 मई 2025
भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी इंग्लैंड दौरा रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। पिछले कई सालों में इंग्लैंड की धरती पर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन के आंकड़े यही कहते हैं कि रोहित और विराट के बिना टीम के लिए बड़ी जिम्मेदारी अब केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा यानी ‘RRR’ पर होगी।
2018 से अब तक इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में रोहित और विराट की बैटिंग औसत क्रमशः 44.54 और 41.82 रही है, जो अन्य भारतीय बल्लेबाजों से काफी बेहतर है। विराट ने 23 टेस्ट में 962 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने 12 टेस्ट में 490 रन का योगदान दिया है। इनके बिना टीम की बल्लेबाजी लाइनअप कमजोर दिखती है।
‘RRR’ की बात करें तो केएल राहुल ने इंग्लैंड में 18 टेस्ट में 34.11 की औसत से 614 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक शामिल हैं। ऋषभ पंत ने 17 टेस्ट में 32.70 की औसत से 556 रन और रवींद्र जडेजा ने 15 टेस्ट में 33.21 की औसत से 465 रन बनाए हैं। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि इस ट्रायो को टीम के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी।
टीम इंडिया को इंग्लैंड में जीत के लिए इन तीनों खिलाड़ियों के ऊपर उम्मीदें होंगी कि वे अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती दें। अगर ‘RRR’ इस दबाव को संभाल सके तो भारत की जीत की कहानी में नया मोड़ आ सकता है, अन्यथा इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कहा है कि इस बार भारत के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। ऐसे में ‘RRR’ का प्रदर्शन टीम इंडिया की सफलता की कुंजी होगा।