विजय पटेल
रायबरेली, 5 नवंबर 2025:
यूपी के रायबरेली जनपद के लालगंज क्षेत्र में सियारों के हमले से किसानों में दहशत फैल गई है। मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र के मेरुई गांव में खेत में धान की कटाई कर रहे तीन किसानों पर सियारों ने अचानक हमला कर दिया।
हमले में मेरुई और गौनहा गांव के रहने वाले रामशंकर, खुशबू और आरती घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक सियार को घेरकर मार डाला।

घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लालगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी।
घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में सियारों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे खेतों में काम करने वाले किसानों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण प्रशासन से इलाके में वन विभाग की टीम भेजने की मांग कर रहे हैं ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






