National

‘जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार’: चंपावत में कैबिनेट मंत्री ने सुनीं जनता की समस्याएं, इतनी शिकायतों का किया निस्तारण

चंपावत में आयोजित “जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनता की समस्याएं सुनकर कई मामलों का मौके पर समाधान कराया

राजकिशोर तिवारी

चंपावत, 17 जनवरी 2026:

उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज आयोजित “जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर समाधान कराया। यह कार्यक्रम चंपावत के कोलीढेक स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में न्याय पंचायत कोलीढेक क्षेत्र के लिए आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

सड़क, पानी, पेंशन जैसी समस्याएं उठीं

कार्यक्रम में लोगों ने नाली और सड़क निर्माण, पेंशन का लाभ, फसलों की सुरक्षा के लिए तार बाड, नियमित पेयजल आपूर्ति, राशन कार्ड, खेल मैदान निर्माण सहित कई मुद्दे रखे। कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के कुल 28 स्टाल लगाए गए थे।

600 से ज्यादा लोग पहुंचे, 70 शिकायतें सुलझीं

इस जनसंवाद कार्यक्रम में 600 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जबकि 70 से ज्यादा शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा सरकार हर नागरिक तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनहित के प्रति यही संवेदनशीलता भाजपा की लगातार जीत का कारण है।

पात्र महिलाओं को मिली महालक्ष्मी किट

कार्यक्रम के दौरान पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, श्याम नारायण पांडे, जिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर, पूर्व जिला अध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, सुभाष बगोली, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढेक, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्या, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

खेल मैदान में बच्चों संग दौड़ी मंत्री

इससे पहले आज सुबह खेल मंत्री रेखा आर्या लोहाघाट स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक पर पहुंचीं। यहां उन्होंने अभ्यास कर रहे बच्चों से बातचीत की और उनके आग्रह पर 100 मीटर की दौड़ में भी हिस्सा लिया। इसके बाद बालक और बालिका वर्ग की 100 मीटर प्रदर्शनी दौड़ आयोजित की गई, जिसके विजेताओं को कैबिनेट मंत्री ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button