National

जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान की जिम्मेदारी से भी हुए बाहर, इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा फैसला

नई दिल्ली, 5 मई 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक अहम फैसला सामने आया है। आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और उससे पहले चयनकर्ताओं ने बुमराह को लेकर बड़ी घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह इंग्लैंड दौरे पर टीम के उप-कप्तान नहीं होंगे।

बुमराह को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उप-कप्तान और कार्यवाहक कप्तान की भूमिका दी गई थी। लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए चयनकर्ता अब इस भूमिका में बदलाव करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, चयनकर्ताओं का यह फैसला बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बुमराह इंग्लैंड दौरे के सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे और इसलिए उन्हें उप-कप्तानी से हटा दिया जाएगा।

चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाना चाहते हैं, जो पूरी सीरीज में उपलब्ध रहे। उनका मानना है कि हर मैच में उप-कप्तान बदलना टीम के लिए सही नहीं होगा। इसी वजह से बुमराह को यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। यह कदम इस उद्देश्य से भी उठाया गया है कि बुमराह को इंजरी से बचाया जा सके।

गौरतलब है कि बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और लगभग तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस की और आईपीएल 2025 के कुछ मैचों में भी नहीं खेले।

अब बड़ा सवाल यह है कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह की जगह टीम का उप-कप्तान कौन होगा? अभी आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है, लेकिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल को इस जिम्मेदारी का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

इस फैसले से साफ है कि चयनकर्ता भविष्य की योजना को लेकर बेहद सतर्क हैं और खिलाड़ियों के फिटनेस व योगदान को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button