गिरिडीह, 19 फरवरी 2025
झारखंड के डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर लटकटो जंगल के पास मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) और एक बाइक के बीच हुई टक्कर में हुई, जो बाद में सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
डुमरी के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित कुमार के अनुसार, जब एसयूवी चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, तो वाहन विपरीत दिशाओं में जा रहे थे। एसयूवी पहले दोपहिया वाहन से टकराई और फिर सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार चार यात्री और बाइक सवार दो लोग शामिल हैं।
सूचना मिलने पर मधुबन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे से शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीपीओ सुमित कुमार ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है।
स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की पहचान सोमेश चंद्र (40) और गोपाल कुमार (21) के रूप में हुई है। दोनों मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर के रहने वाले हैं। वहीं गुलाब कुमार इसारी बाजार के रहने वाले हैं। एसयूवी में सवार एक अन्य व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बाइक सवार दो मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के छाचांदो निवासी बबलू कुमार टुडू (26) और धावाटांड़ निवासी हुसैनी मियां (55) के रूप में हुई है।
पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच जारी रखे हुए है। अधिकारियों ने सभी ड्राइवरों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है, खासकर रात के समय, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।