Jharkhand

झारखंड : हजारीबाग में महाशिवरात्रि पर बवाल, उत्सव को लेकर दो समुदायों आपस में भिड़े, कई लोग घायल

हजारीबाग, 26 फरवरी 2025

झारखंड के हजारीबाग में बुधवार सुबह महाशिवरात्रि के अवसर पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन लोग घायल हो गए और एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग लगा दी गई।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है तथा संघर्षरत समुदायों से शांति की अपील की है। घटना जिले के इचाक प्रखंड के डुमरांव की है, जहां महाशिवरात्रि पर झंडे लगाने और साउंड सिस्टम लगाने के विरोध में भारत चौक पर हिंसा भड़क गई। इलाके में तीन नजदीकी पुलिस थानों की पुलिस तैनात की गई है, जहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना प्रभारी के सामने इस बात पर सहमति बनी थी कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे और पूजा खत्म होने के बाद उन्हें हटा दिया जाएगा। इसके बावजूद फिर झड़प हुई।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रोबेशनर आईपीएस श्रुति अग्रवाल, इचाक प्रखंड के पदाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। हालांकि स्थिति गंभीर है, लेकिन पुलिस स्थिति को शांत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

एएसपी अग्रवाल ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button