Uttar Pradesh

सीतापुर में पत्रकार की हत्या, CCTV फुटेज आया सामने

सीतापुर,19 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिनदहाड़े हुई पत्रकार की हत्या के बाद से पूरे जिले में हंगामा मचा हुआ है। हाइवे पर बाइक सवार पत्रकार को घेरकर गोली मारने की वारदात से कुछ समय पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में पत्रकार के पीछे बाइक पर बैठे शूटर नजर आ रहे हैं, जो मुंह पर रुमाल बांधे हुए हैं। उनके पीछे एक काले रंग की थार भी चलती दिख रही है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है और चार लेखपालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मामले में पुलिस ने लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अनीश द्विवेदी, लेखपाल राम सिंह राणा, प्रतीक गुप्ता और डीपी सिंह को हिरासत में लिया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों से भी शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी लगातार धान खरीद घोटाले और जमीन की रजिस्ट्री में धांधली को लेकर खबरें लिख रहे थे।

पत्रकार की हत्या के बाद राजनीति भी गरमा गई है। मौके पर पहुंचे विधायक शशांक त्रिवेदी और भाजपा की महिला उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने परिजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिजन से मुलाकात की, जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

घटना शनिवार दोपहर की है, जब महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी बाइक से सीतापुर से लौट रहे थे। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button