आदित्य मिश्र
अमेठी, 1 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा को तमंचे से धमका कर उसके साथ रेप करने के आरोपी और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई है।
कोचिंग जा रही थी छात्रा
ये दुस्साहसिक वारदात अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र में हुई थी। क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा दो दिन पहले कोचिंग जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में छात्रा को तीन युवकों ने घेर लिया। तमंचे से धमाका कर छात्रा के साथ एक युवक ने रेप किया। इसके साथ घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी। घर लौट कर छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी। उनकी शिकायत पर मंगलवार शाम पुलिस ने केस दर्ज किया।
आरोपी का साथ देने में दो दोस्त भी पहुंचे हवालात
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गौरीगंज अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में ऋषभ सिंह निवासी नदियाव थाना जामो ने छात्रा के साथ रेप किया था। उसके साथ घटना के दौरान अनुज शुक्ला और शिवांश मिश्रा भी मौजूद थे।