
लखनऊ, 19 मई 2025:
यूपी की राजधानी में सोमवार को सीतापुर से आए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। परिवार ने आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी की गुहार लगाई। इस पर सीएम ने उन्हें न्याय मिलने का भरोसा दिया।
बता दें कि सीतापुर निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गत आठ मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भी भेज चुकी है। सीतापुर में रहने वाले परिवार की जीविका राघवेंद्र पर ही आश्रित थी। सोमवार को मृतक राघवेंद्र की पत्नी रश्मि पुत्र आराध्य पुत्री असिम्ता व पिता महेंद्र बाजपेई ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्या रखी। परिजनों ने आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर भी अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को सुना और न्याय का आश्वासन दिया।
 
				 
					





