National

कानपुर अग्निकांड: फैक्ट्री में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कानपुर, 5 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में रविवार रात को एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग ने पूरे शहर को दहला दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों – माता-पिता और उनकी तीन मासूम बेटियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह आग इमारत के पहले और दूसरे मंजिल पर स्थित जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी, जो तेजी से तीसरी और फिर चौथी मंजिल तक फैल गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां और 70 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब सात घंटे लगे। लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम भी रात 1:30 बजे मौके पर पहुंची। इस बीच दमकलकर्मियों ने तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन चौथी मंजिल पर फंसे मोहम्मद दानिश (45), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42) और बेटियां सारा (15), सिमरा (12) व इनाया (7) को बचाया नहीं जा सका।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग पहले बेसमेंट में लगी थी और देखते ही देखते बीस मिनट में ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। इस दौरान सिलेंडर फटने जैसी जोरदार आवाजें भी सुनाई दीं। फैक्ट्री में मौजूद डेंड्राइड जैसे ज्वलनशील रसायनों और पेट्रोल के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आई। धुएं के कारण फायर फाइटर्स को अंदर घुसने में बाधा हुई।

रेस्क्यू के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मंगाया गया, जिससे ऊपरी मंजिलों तक पहुंचा जा सका। प्रशासन ने आसपास की छह इमारतों को भी एहतियातन खाली करवा लिया। घटना की जांच जारी है, और आग लगने के असल कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button