कानपुर,28 मार्च 2025
कानपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही राहत मिलने वाली है। शहर के टाटमिल चौराहे से घंटाघर जाने वाली सड़क पर सबसे ज्यादा दबाव रहता है, खासकर हैरिसगंज के पास 100 साल पुराने जर्जर रेलवे पुल पर। बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नए रेलवे पुल के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है।
सांसद ने पत्र में अवगत कराया कि बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इस पुराने पुल के समानांतर एक नया रेलवे पुल बनाने की आवश्यकता है। यह पुल बन जाने के बाद इसे लोक निर्माण विभाग एनएच द्वारा प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा, जिससे टाटमिल से घंटाघर जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो कानपुर के नागरिकों को सुगम यातायात मिलेगा और सेंट्रल स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।