Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश: खंडवा में ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के गेट खुलने से नर्मदा में उफान, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश, 2 अगस्त 2025

मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के ऊपरी कछार में हो रही लगातार बारिश के बाद निचले क्षेत्रों में नर्मदा नदी उफान पर है। जिसके चलते खंडवा जिले के पुनासा में बने इंदिरा सागर बांध और तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बने ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। जिसके बाद दोनों ही बांधों से बड़ी मात्रा में वाटर डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिसके कारण निचले इलाकों में नर्मदा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

घाटों पर अलर्ट जारी

ओंकारेश्वर में जिला प्रशासन द्वारा स्नान घाटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्योंकि सभी स्नान घाट पूरी तरह से डूब चुके हैं और कुछ यही हालत मोरटक्का में बने खेड़ी घाट पर भी हैं। जहां स्नान घाट जलमग्न हो गए हैं। मोरटक्का में नर्मदा नदी पुल से महज़ कुछ मीटर नीचे से बह रही है। सुरक्षा के लिहाज से स्नान घाटों को पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था और यहां लगने वाली दुकानों को हटवा लिया गया था। इसके साथ ही नाविकों को चेतावनी देकर नौकाएं किनारो पर लगा दी गई हैं। खंडवा जिले के कलेक्टर ऋषव कुमार गुप्ता ने बताया कि इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम के गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बड़ा है। जिसको ध्यान में रखते हुए ओंकारेश्वर में बने स्नान घाटों को खाली करवा लिया गया है और सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button