
गोरखपुर, 26 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में हॉस्पिटल के मालिक व
सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी के अपहरण का खुलासा पुलिस ने 12 घण्टे में कर लिया। मालिक अशोक जायसवाल को सुरक्षित खोजकर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि शाहपुर के पादरी बाजार में रहने वाले 65 वर्षीय सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल एक निजी हॉस्पिटल के मालिक हैं। शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे रोज़ की तरह रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग करने साइकिल जा रहे थे। कौवाबाग अंडर पास के अंदर एक कार उनके पास आकर रुकी। कार में बैठे दो युवक नीचे उतरे और तमंचा दिखाकर अंदर बैठा लिया और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद युवकों ने अपने फोन से बस्ती जिले में तैनात अशोक जायसवाल की पत्नी डा. सुषमा जायसवाल को वाट्सएप कॉल कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। बताया गया कि उनके पति ने रुपये उधार लिए हैं।
मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। इसके बाद एसएसपी राज करन नय्यर ने सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की छह टीम गठित कर अपहर्ताओं की तलाश शुरू करा दी। टोल गेट डेटा, मोबाइल लोकेशन सीसी कैमरा फुटेज की मदद से कार को ट्रैक किया गया। पूरे दिन लोकेशन बदलते रहे अपहर्ताओं को पुलिस ने 15 घंटे बाद नौसढ़ के पास दबोच लिया।
अशोक जायसवाल सुरक्षित मिल गए। पुलिस ने उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया। सुबह से रात तक परेशान पत्नी डॉ सुषमा जायसवाल के गले लगकर अशोक बिलख पड़े। अपहरण करने वाले तीन आरोपी बेलघाट के शंकरपुर निवासी करुणेश दूबे, सिकरीगंज के ढेबरा निवासी श्याम सुंदर उर्फ गुड्डू यादव और बलुआ के जनार्दन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि अशोक के पास काफी रुपये हैं। इसी लालच में आकर उन्होंने फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई। गुमराह करने के लिए अशोक से बार-बार फोन कराते रहे ताकि मामला लेन-देन से जुड़ा लगे।






