मेरठ: तीन मासूम बच्चों सहित एक परिवार के पांच लोगों की रंजिशन हत्या

thehohalla
thehohalla

मेरठ, 10 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में एक सनसनीखेज घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन के एक मकान में लाशें कल देर शाम बेड के बॉक्स के अंदर मिलीं।मेरठ

मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके 3 लोगो को नामजद किया गया है जिसमें दो लोग पुलिस ने रात ही लिए हिरासत में ले लिए। पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के रुड़की महिला के रिश्तेदार को हिरासत में लेने के लिए भेजी गई है।

मृतकों में पति मोइन ,पत्नी आसमां और तीन बच्चे अफशा(4 साल ) , अजीज़ा ( 4 साल ) और अदीबा (1 साल ) शामिल हैं।

मृतक मोईन मिस्त्री का काम करता था। पुलिस को एक साल के बच्चे की लाश बोरी में मिली है उसकी भी हत्या करके बॉक्स में छिपाई गई थी । बताया जा रहा है कि परिवार बुधवार शाम से लापता था किसी ने इन्हें नही देखा और गुरुवार को उनकी लाशें उन्ही के घर में मिली। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक की टीमें मौजूद हैं। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है ।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया । उन्होंने बताया कि रंजिशन हत्याएं की गई हैं। एक बच्चे के हाथ पैर कपड़ों से बंधे हुए मिले हैं । टीम गठित कर दी गई हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जल्द की घटना का खुलासा कर दिया जायेगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *