नयी दिल्ली, 10 जनवरी 2025:
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्मा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, जैसे कि पैसे बांटना, नौकरी के लिए कैंप लगाना और युवाओं का पंजीकरण करना। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी भाजपा के दबाव में निष्क्रिय हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए भारी संख्या में आवेदन दाखिल किए हैं। भाजपा के दावों का खंडन करते हुए केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वह केवल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जोर दिया कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा।
भाजपा ने प्रवेश वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे, को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, जिनकी मां शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। केजरीवाल ने इसे त्रिकोणीय मुकाबला बताया।