कांग्रेस और आप आमने – सामने

Shubham Singh
Shubham Singh

हरियाणा विधान सभा चुनाव , 11 सितंबर 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख गुरुवार को समाप्त हो रही है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित तमाम दलों की तरफ से उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सबसे रोचक मुकाबला जुलाना सीट पर होने की संभावना बनती जा रही है. कांग्रेस ने यहां   रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को उतारा है. जबकि BJP ने इस सीट से मंगलवार को कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi) को उम्मीदवार बनाया था. 

वहीं बुधवार को आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को मैदान में उतार कर मुकाबले को बेहद रोचक बना दिया है. जेजेपी की तरफ से भी इस चुनाव में अमरजीत ढांडा चुनावी मैदान में हैं. 

जुलाना सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बढ़ती जा रही है. आइए जानते हैं सभी प्रमुख उम्मीदवारों की क्या है मजबूती और क्या है कमजोरी. आखिर राजनीतिक दलों ने क्यों उनके ऊपर विश्वास जताया है. 

आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को मैदान में उतारा है. वो WWE रेसलर रह चुकी हैं. उन्हें ‘लेडी खली’ के नाम से भी जाना जाता है. कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं. वह सलवार कुर्ती पहनकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में उतरा करती थीं. उनके ड्रेस को लेकर उनकी बेहद चर्चा होती थी.  कविता दलाल ने 12वें एशियन गेम्स में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता था. साल 2022 में उनकी राजनीति में एंट्री हुई और उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. 

उन्होंने कहा था कि वो अरविंद केजरीवाल से बेहद प्रभावित है. पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी वो उसे पूरा करेगी. कविता को आम आदमी पार्टी ने दिग्गज उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने मैदान में उतारा है. यह देखना रोचक होगा कि वो विनेश फोगाट को चुनावी मंच पर कितना टक्कर दे पाती हैं. 

जुलाना सीट पर पिछले 15 साल से कांग्रेस पार्टी को जीत नहीं मिली है. अंतिम बार साल 2005 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे थे. 2009 और 2014 में इनेलो के उम्मीदवार को जीत मिली थी. साल 2019 में जेजेपी के उम्मीदवार इस सीट से जीतने में सफल रहे थे. यह सीट जाट बहुल सीट माना जाता है. विनेश फोगाट इस जगह की बहु है कांग्रेस की कोशिश उस मुद्दे को भी भुनाने की है. हालांकि आम आदमी के उम्मीदवार के मैदान में आने के बाद कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *