कोलकाता, 2 फरवरी 2025
शहर के पूर्वी उपनगर बंटाला इलाके में कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में एक मैनहोल साफ करते समय नाले में गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में चमड़ा इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट से भरे मैनहोल को साफ करते समय एक मजदूर का पैर फिसला और वह 20 फुट गहरे नाले में गिर गया, जबकि दो अन्य ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे भी नाले में गिर गए। अधिकारियों ने बताया कि आपदा प्रबंधन बल और अग्निशमन दल के कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। तीनों मृतकों की पहचान फरजान शेख, हासी शेख और सुमन सरदार के रूप में हुई है। यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि मैनहोल में काम करते समय तीनों ने मास्क पहना हुआ था या नहीं।
नगर निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू करेगी। हादसे में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी। कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों मजदूर निगम की टीम का हिस्सा नहीं थे।