Rajasthan

कोटा : दिल्ली के 23 वर्षीय NEET छात्र ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

कोटा, 24 अप्रैल 2025

दिल्ली के 23 वर्षीय एनईईटी अभ्यर्थी का शव गुरुवार तड़के रेलवे ट्रैक के पास मिला। शुरुआती जांच के हवाले से पुलिस ने बताया कि युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि लैंडमार्क सिटी इलाके में घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

कोचिंग हब में 48 घंटे के भीतर NEET अभ्यर्थी द्वारा कथित आत्महत्या का यह दूसरा मामला है और जनवरी के बाद से बारहवां मामला है। इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी रोशन शर्मा का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। शव को कुछ राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन से उसके माता-पिता से संपर्क किया। एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा से उनकी आखिरी बार बुधवार रात को बात हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुसार शर्मा ने उनसे कहा था कि वह न तो नीट परीक्षा देगा और न ही दिल्ली लौटेगा तथा जहर खाकर अपनी जान दे देगा। अगले महीने उसे NEET की परीक्षा देनी थी। शर्मा के माता-पिता ने बताया कि वह बोरेखडा क्षेत्र के कोरोल पार्क स्थित एक छात्रावास में रह रहा था – जहां उसका शव मिला, वहां से यह स्थान करीब 10 किलोमीटर दूर है।

माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वे कुछ दिन पहले शर्मा को वापस लाने के लिए कोटा गए थे, लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके बाद उन्होंने उसके कपड़े और सामान छीन लिए। पुलिस ने बताया कि शव को यहां एमबीएस अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और दिल्ली से उसके माता-पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। मंगलवार को बिहार के छपरा निवासी 18 वर्षीय एक युवक ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button