Uttar Pradesh

कुमार विश्वास ने रामदेव पर लिया मज़ाक, पतंजलि प्रॉडक्ट को इस्लामुद्दीन से जोड़ा

मेरठ, उत्तरप्रदेश।24 दिसंबर 2024

कवि कुमार विश्वास का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव और उनके प्रोडक्ट पर चुटकी ली है। मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में विश्वास ने बिना नाम लिए रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान उन्होंने बाबा का नमक खरीदा था, जिसमें ऐसी इबारत लिखी हुई थी कि यह नमक इस्लामुद्दीन भी खरीद सकता है। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि उस नमक को हिमालय से निकाला गया बताया गया था और इसकी एक्सपायरी डेट 7 फरवरी थी, जिससे ऐसा लगता था कि बाबा ने इसे बिल्कुल समय पर निकाला था, वरना यह सड़ जाता।

कुमार विश्वास का यह बयान सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन का कारण बन गया है। कुछ यूजर्स ने उनकी टिप्पणी को कुंठित और केवल तालियों के लिए की गई बात बताई, जबकि कुछ ने उनकी निडरता की सराहना करते हुए कहा कि सच्चाई को किसी ने भी बर्दाश्त नहीं किया। इससे पहले, उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार पर भी एक संकेतपूर्ण टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button