
लखीमपुर खीरी, 4 मई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रविवार की दोपहर फरधान थाना क्षेत्र में लालपुर गांव के पास डीसीएम ने सवारियां लेकर जा रहे टेंपो में पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में टेंपो ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य सवारियां घायल हो गईं। इनमें एक को लखनऊ रेफर किया गया है।
टेंपो चालक व एक अन्य सवारी ने दम तोड़ा
अवधेश टेंपो चलाकर परिवार की जीविका चलाता था। रविवार को वो सवारियां भरकर जा रहा था। इसी दौरान लालपुर गांव के पास बने पेट्रोल पंप के निकट पीछे से आ रही डीसीएम ने टेंपो में ठोकर मार दी। ड्राइवर अवधेश और एक अन्य वीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृत टेंपो चालक के भाई संजय कुमार ने बताया कि अवधेश की मौत की खबर पाकर गांव और घर में कोहराम मच गया।
हादसे के बाद फरार हुआ डीसीएम चालक
सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजवाया।डीसीएम चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।






