शिव ओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 27 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में 108 एंबुलेंस सेवा के 10 कर्मियों को मई माह में बेहतरीन रिस्पांस टाइम दर्ज करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 108 सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमित कुमार दुबे ने बताया कि इन कर्मियों ने संस्था के मानकों से बेहतर प्रदर्शन कर आपातकालीन स्थितियों में समय पर पहुंचकर कई मरीजों की जान बचाई है।
सम्मानित कर्मचारियों में विकास सिंह, आलोक कुमार, इंद्रजीत, अंकित कुमार वर्मा, राम कुमार, सुमित कुमार सिंह, तारा चंद, प्रमोद कुमार, शिवा कांत और अरुण कुमार शामिल हैं।
कार्यक्रम में 108 सेवा के प्रोग्राम मैनेजर कैलाश बिष्ट, विदित दवे, अली अब्बास और जसवीर भी मौजूद रहे। समारोह ने न सिर्फ कर्मियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिए भी प्रेरणा दी।
यह सम्मान समारोह न केवल कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि जिले के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना।