वाराणसी, 2 अक्टूबर:
अंशुल मौर्य,
एक अजीब घटना में सोमवार रात चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना कला गांव में पहुंचे एक दामाद को चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। युवक लगातार खुद को गांव का दामाद बताता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार, जनपद के लंका थाना क्षेत्र के निरया निवासी महेंद्र सोनकर की शादी चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना कला गांव में हुई है। सोमवार शाम महेंद्र अपने ससुर के मुनारी स्थित दुकान पर उनसे मिलने गया था और रात लगभग 9 बजे पैदल ही करीब एक किलोमीटर दूर अपने ससुराल रौना कला के लिए निकला। इसी दौरान, गांव में पहले से ही चोर और चोरी की अफवाहों के बीच महेंद्र को आते देख ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
पिटाई के दौरान महेंद्र लगातार गांव वालों को यह समझाने की कोशिश करता रहा कि वह गांव का दामाद है, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी। काफी देर बाद, परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दामाद को घायल अवस्था में देख ग्रामीणों पर गुस्सा जाहिर किया।
यह मामला मंगलवार को चोलापुर थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत चली। पिटाई करने वाले ग्रामीण खुद को निर्दोष बताते रहे। हालांकि, मंगलवार शाम तक आरोपियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई की सूचना नहीं मिल सकी थी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।