विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में बीएचयू के 46 वैज्ञानिक : कुलपति ने दी शुभकामनाएं, वैज्ञानिकों ने बताया गर्व का पल

thehohalla
thehohalla

वाराणसी, 2 अक्टूबर:
अंशुल मौर्य,

बीएचयू ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक व अनुसंधान उत्कृष्टता का परचम लहराया है। विवि के 46 सदस्यों ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में जगह बनाई है। यह प्रतिष्ठित सूची विविध क्षेत्रों में वैज्ञानिकों के उल्लेखनीय शोध योगदान को परिलक्षित करती है। 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों तथा 174 उप-क्षेत्रों में वैज्ञानिकों की उनके काम के आधार पर स्टैनफोर्ड विवि तथा एल्सिवियर द्वारा संयुक्त रूप से रैंकिंग तैयार की जाती है। वर्ष 2023 के आखिर के आंकड़ों के आधार पर तैयार करियर आधारित सूची में विवि परिवार के 46 सदस्य शामिल है। जबकि 2023 में एक कैलेण्डर वर्ष में उद्धरणों के आधार पर तैयार सूची में 51 वैज्ञानिक ने स्थान बनाया है।

बीएचयू असाधारण प्रतिभा से है भरपूर : वीसी

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा यह उत्साहजनक है कि स्टैनफोर्ड विवि की विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में बीएचयू परिवार के 546 सदस्य शामिल है। यह दर्शाता है कि बीएचयू असाधारण प्रतिभा से भरपूर है तथा यह शोध व अनुसंधान के लिए विश्वस्तरीय वातावरण उपलब्ध कराता है। मेरा विश्वास है कि बीएचयू में विश्व के शीर्ष शोध विवि में शामिल होने की अपार क्षमता है। इस ख्यातिलब्ध सूची में जगह बनाने वाले सभी वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं।

आईएमएस के चिकित्सक को मिला शीर्ष स्थान

चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रो. श्याम सुंदर ने कहा मेरे लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सूची में शामिल बीएचयू के वैज्ञानिकों में मुझे शीर्ष स्थान पर रखा गया है। पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के डॉ. राजीव प्रताप सिंह ने कहा अन्य मापदंडों के अलावा सूची एच इंडेक्स और उद्धरणों पर भी आधारित है। यह सूची वृहद आंकड़ों, उद्धरणों व एच सूचकांक के आधार पर तैयार की जाती है, तथा क्षेत्र विशेष में किसी वैज्ञानिक के कार्य की गुणवत्ता एवं प्रभाव को रेखांकित करती है। यह उनके कार्यों की वैश्विक स्तर पर प्रासंगिकता व महत्व को भी दर्शाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *