
लखीमपुर खीरी, 21 जुलाई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी में मितौली स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब करीब 150 छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताते हुए खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया। छात्रों ने प्रधानाचार्य पर मानसिक प्रताड़ना, मारपीट और अनुचित व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन दोपहर दो बजे तक छात्र बाहर निकलने को तैयार नहीं हुए। छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे नवोदय विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त से ही बात करेंगे।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक छात्र ने चेहरा ढककर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आरोपों के साथ प्रार्थनापत्र पढ़ा। छात्रों का कहना है कि विद्यालय में भय का माहौल है और प्रधानाचार्य का व्यवहार अस्वीकार्य है।
घटनास्थल पर कई घंटे बाद लखनऊ से नवोदय विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त सुमन कुमार पहुंचे। छात्रों ने उन्हें तीन लिखित पत्र सौंपे, जिनमें प्रधानाचार्य पर छात्रों से मारपीट, एक शिक्षिका से दुर्व्यवहार और पिछले वर्ष अपनी शादी की सालगिरह पर छात्राओं से डांस करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
सहायक आयुक्त ने छात्रों की शिकायतों को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और छात्रों की सुरक्षा व शिकायतों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि छात्रों के आरोपों को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।