
लखीमपुर खीरी, 14 जुलाई 2025:
सावन माह के पहले सोमवार को यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में श्रद्धा का अनूठा नजारा देखने को मिला। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और बेलपत्र, दूध व पुष्प अर्पित किए। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा।
भगवान शिव के दर्शन के लिए महिलाएं और पुरुष कतारों में प्रतीक्षा करते दिखे। पूरे परिसर में भक्ति गीतों और मंत्रोच्चार की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। देश के कोने-कोने से आए कांवड़िए भी गोकर्णनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करते नजर आए।
इसी के साथ लखीमपुर खीरी के अन्य प्रसिद्ध शिवालयों भुइफोरवानाथ मंदिर, जंगलीनाथ, लिलौटीनाथ धाम, देवकली तीर्थ स्थल, ओयल के मेंढक मंदिर, मढ़िया घाट मंदिर और टेढ़े नाथ मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पूजन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए थे, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।