Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी : बेलगाम दरोगा के खिलाफ लोग लामबंद, सख्त कार्रवाई की मांग

शिवओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी, 1 दिसंबर 2024:

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के एक बेलगाम दरोगा की अमर्यादित बयानबाजी से आहत लोगों ने ब्राह्मण परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

दरोगा की बयानबाजी की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। ये रिकार्डिंग लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना के एक दरोगा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की एक प्रधान ने झगडे़ के एक मामले में जानकारी के लिए दरोगा को फोन किया था। दरोगा ने पहले तो सामान्य तरीके से बात की लेकिन बाद में धमकी भरे अंदाज में अमर्यादित बयानबाजी करने लगा। उसने जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक बात कही।

दरोगा की बयानबाजी से आहत ब्राह्मण समाज के लोगों ने ब्राह्मण परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दरोगा राघवेन्द्र प्रताप सिंह के निलंबन की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के लखीमपुर नगर के महामंत्री सरस शुक्ला, संरक्षण मंडल के उमेश शुक्ला, अनिल मिश्रा, शिशिर अवस्थी, प्रेम प्रकाश बाजपेई, विजय अवस्थी, विजय उर्फ राजू, विनोद मिश्रा, एडवोकेट गणेश शंकर मिश्रा, प्रभाकर शर्मा, मधुरेश शुक्ल, धीरेन्द्र बाजपेई, ब्रह्म शुक्ला, सुनील पाठक, उमेश दीक्षित, प्रशांत त्रिपाठी, कमल मिश्रा, रवि पाण्डेय, शत्रोहन अवस्थी, अभिषेक शुक्ला समेत कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button