
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 5 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी में अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने एक अपराधी की 5.55 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस का कहना है कि मतीन नामक अपराधी ने अपराध के जरिए संपत्ति बनाई थी। जिले में इस वर्ष हुई कुर्की की ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
गोला क्षेत्र के ग्राम भूड़वारा में हुई कार्रवाई
दो थानों की पुलिस और तहसील प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़वारा में की। इस गांव के रहने वाले मतीन के आलीशान मकान के साथ अन्य संपत्ति कुर्क की गई है। कुर्क संपत्ति की कीमत 5.55 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस के मुताबिक मतीन के खिलाफ 23 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना प्रभारी हैदराबाद शिवाजी दुबे की ओर कुर्की की कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के संबंध में गांव में एक बैनर भी लगाया है।