Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी : नेपाल से लगे जिलों में खाद की ज्यादा खपत पर उठे सवाल, कृषि मंत्री बोले… होगी जांच

लखीमपुर खीरी, 16 जुलाई 2025:

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने नेपाल सीमा से सटे जिलों में खाद की असामान्य खपत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस अधिक खपत की जांच कराई जाएगी, जिससे कालाबाजारी की संभावनाओं को टाला जा सके।

कृषि मंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी सहित सीमावर्ती जिलों में खाद की दुकानों की गहन जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जिले में अब तक 10 लाख क्विंटल यानी करीब 25 लाख बोरी यूरिया भेजी जा चुकी है, जबकि प्रदेश और जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। फिर भी यदि कोई अनावश्यक भंडारण कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी कि नेपाल सीमा से सटे जिलों में लगभग 50 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर न सिर्फ विक्रेताओं बल्कि संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही, ओवर रेटिंग यानी निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूली की भी जांच की जा रही है।

कृषि मंत्री ने अपने दौरे के दौरान आईसीएआर कृषि विज्ञान केंद्र द्वितीय का भ्रमण किया और उन्नत तकनीकों से उगाई जा रही फसलों का अवलोकन किया। किसानों से संवाद कर उन्होंने वैज्ञानिक विधियों और नई तकनीकों की जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने वर्मा ट्रेडिंग कंपनी का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि किसानों को उर्वरक बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के सुगमता से उपलब्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button