Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी : केंद्रीय राज्य मंत्री ने 973 दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को दिए सहायक उपकरण

शिवओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी, 19 जून 2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा स्थित बीआरसी मैदान में गुरुवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने ‘ADIP’ एवं ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ के तहत 973 जरूरतमंद दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए।

इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजन की सेवा को नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि ‘विकलांग’ शब्द को ‘दिव्यांगजन’ में परिवर्तित कर सम्मानजनक पहचान दी गई है। साथ ही, शिक्षा और नौकरी में आरक्षण बढ़ाकर उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। वयोश्री योजना के तहत अब तक देशभर में 5.5 लाख वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए जा चुके हैं।

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने शिविर को सरकार की संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक बताया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि एडिप और वयोश्री योजनाओं के तहत जिले में 2,202 लाभार्थियों को 2.5 करोड़ रुपये मूल्य के 10,097 उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक विनोद शंकर अवस्थी, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, एसडीएम राजेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर समेत कई लोग उपस्थित रहे।

जरूरतमंदों को दिए गए ये उपकरण

वितरित किए गए उपकरणों में ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर (फोल्डिंग और सीपी चेयर), बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, फोल्डेबल वॉकर, कान की मशीन (BTE), टीएलएम किट, एडीएल किट, सामान्य सेलफोन, स्मार्टफोन, बेल केन, सुगम्य केन, सर्वाइकल कॉलर, चेयर कमोड, सिलिकॉन फोम कुशन, रोटेटर, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, एल.एस. बेल्ट, कृत्रिम अंग, कैलिपर्स और योग संबंधी उपकरण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button